‘कर्नल ने किसानों की आवाज संसद तक पहुंचाई’
बालोतरा। सिणधरी मुख्यालय स्थित चौधरी चरण सिंह किसान छात्रावास में रविवार को बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी को श्रद्धांजलि दी। सभा में जाट समाज सहित विभिन्न समुदायों के सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर उन्हें भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधान सोहनलाल भांभू, नगरपालिका अध्यक्ष जब्बर सिंह महेचा, छात्रावास अध्यक्ष हरिराम माचरा, भंवराराम गर्ग ने कर्नल चौधरी के संघर्षमय जीवन, किसानों के प्रति उनकी निष्ठा और समाजसेवा के प्रति उनके समर्पण को याद किया। इस दौरान सभी ने चौधरी कि तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि कर्नल चौधरी ने सांसद रहते हुए किसानों की आवाज को मजबूती से संसद तक पहुंचाया। वे हमेशा किसानों की समस्याओं और उनके हितों के लिए लड़ते रहे। उनके रहते किसानों के मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर गंभीरता से सुना जाता था। पूर्व प्रधान भांभू ने कहा कि जाट समाज ने एक बेहतरीन हीरो खो दिया है। उनकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकती। वे न केवल किसानों के नेता थे बल्कि पूरे समाज के मार्गदर्शक थे।
समाज को समर्पित रहे
छात्रावास अध्यक्ष माचरा ने कहा कि कर्नल चौधरी का जीवन समाज और क्षेत्र की प्रगति के लिए समर्पित रहा।
उन्होंने युवाओं को शिक्षा का महत्व समझाया, किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए संघर्ष किया और हमेशा लोगों के बीच रहकर काम किया। उनका व्यक्तित्व आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है।
सभा के दौरान समाजसेवी सालूराम गोदारा, छात्रावास् सचिव राहूमल सारण, सुरताराम मेघवाल, खेताराम नैण, भेराराम सरपंच, हुकमाराम सरपंच, मनोज गोदारा, मोहनलाल पोटलिया, प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह, धन्नाराम गोदारा, कानाराम थोरी, जसवंत सोनी, सुखराम जीनगर, ठाकराराम धेडू, जुजाराम महिया, मूलाराम सारण, चेनाराम सियाग, कानाराम सियाग, प्रवीण कालीराना, पाबूराम बेनीवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सभी ने दौ मिनट का मौन रख उनको श्रद्धांजलि दी।