सिणधरी, बालोतरा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड की ओर से चल रहे राज्य पुरस्कार स्काउट-गाइड एवं रोवर-रेंजर प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन रविवार को उत्साह व ऊर्जा का माहौल रहा। ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि समाजसेवी हरिराम माचरा ने स्काउटिंग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्काउटिंग विद्यार्थियों में अनुशासन, स्वावलंबन, समाजसेवा और राष्ट्रीय भावना का संचार करती है। उन्होंने मोबाइल के संयमित उपयोग पर बल दिया। पीईईओ ने कहा कि स्काउटिंग सेवा, दया और सहयोग की भावना सिखाती है।
सरपंच प्रतिनिधि मनोज गोदारा ने विद्यार्थी जीवन में अनुशासन को आवश्यक बताते हुए स्काउटिंग को सहज पाठशाला बताया। कार्यक्रम में स्वामी चेतनानंद सरस्वती,समाजसेवी जूंझाराम महिया, ठाकराराम धैडू, रामाराम सियाग व अमृत सेन मौजूद रहे। शिविर का संचालन गोरधनराम चौधरी ने किया। प्रशिक्षक भूराराम डूडी, दूदाराम चौधरी, चम्पालाल नेहरा, सोहनलाल, गंगाराम पोटलिया सहित अन्य प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया। शिविर में स्काउटर रमेश कुमार, रूपचंद रेगर, गुणेशा राम सियाग, निकिता मीणा, रेखा मीणा, रेखा लटाला, रमेश कुमार सैनी, तेजाराम गोदारा व समुद्रसिंह सहित कई स्काउटर मौजूद रहे।