24 घंटे बीत चुके…अभी भी नही मिला युवक हिम्मताराम

सिणधरी: भाटाला लूणी नदी, 24 घंटे बीत चुके…अभी भी नही मिला युवक हिम्मताराम…मौके पर स्थानीय गोताखोर, सिविल डिफेंस टीम बालोतरा और SDRF टीम द्वारा रेस्क्यू जारी…
बालोतरा जिले के भाटाला क्षेत्र में लूणी नदी में शुक्रवार को एक दुखद हादसा सामने आया। 20 वर्षीय हिम्मताराम पुत्र छगनाराम, निवासी टूंकिया, नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और चिंता का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार, हिम्मताराम नदी के पास था, जब अचानक पानी का बहाव तेज हो गया। वह खुद को संभाल नहीं पाया और गहरे पानी में समा गया। ग्रामीणों ने बताया कि नदी में उस समय बहाव इतना तेज था कि बचाव संभव नहीं हो सका।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा। स्थानीय गोताखोर,सिविल डिफेंस टीम बालोतरा और SDRF की टीमें युवक की का रेस्क्यू जारी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक हिम्मताराम का कोई सुराग नहीं मिला।

क्षेत्र के लोगों में इस हादसे को लेकर शोक और अफरा-तफरी का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तेजी से खोज अभियान चलाने और नदी के आसपास सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है। पुलिस, स्थानीय गोताखोर, सिविल डिफेंस टीम और SDRF की टीमें लगातार तलाशी अभियान में जुटी हुई हैं, और परिवार को उम्मीद है कि जल्द ही कोई अच्छी खबर मिलेगी।

इस हादसे ने एक बार फिर नदियों के तेज बहाव के खतरे को उजागर किया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी के पास जाते समय सावधानी बरतें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *